कृषि उपज मण्डी समिति, सोजत रोड़ के मुख्य मण्डी प्रांगण में शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लाईव वर्चुअल कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमींग आयोजित की गई। मण्डी सचिव श्रीमती आरती ने जानकरी में बताया कि कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारम्भ व कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का रिमोन्ट बटन दबा कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम लाईव स्ट्रीमींग को उपस्थित क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों को टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व माननीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने सरकर की कृषि क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों की व्याख्या की। भारत कृषि प्रधान देश होने के साथ साथ उन्नत कृषि क्षेत्र की ओर अग्रसर हैं। अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण व किसान भाई बहनों को 42 हजार करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की लाईव प्रदर्शनी की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में व्यापार संघ अध्यक्ष श्री सोहलाल सुथार, जय सिंह सांखला, जयनाराण गेहलोत,अजय वैष्णव ,प्रेम प्रकाश, नरेश वैष्णव,सब्बीर,मनोज जोशी , मनोज त्रिवेदी, पुनाराम जाट, ओमप्रकाश जोशी, धीरेन्द्र सिंह जैतावत, रतन लाल मेवाड़ा, प्रेमलता वैष्णव, शतारा कंवर, कमरूद्दीन, कविन्द्र, प्रकाश पंवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।











