*चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन का दसवां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन सोजत में आज होगा आयोजित**

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन का दसवां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन सोजत में आज आयोजित होगा जिसमें चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन का दसवां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय । अधिवेशन सोजत में बुधवार को आयोजित होने जा रहा है।सोजत के आस-पास के दर्जनों गांवों के चारण समाज के लोग भाग लेंगे। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता  एवं समाज सेवी देवी सिंह देवल कूपडावास ने अधिक से अधिक सामाजिक लोगों से सभा में भाग लेने सहभागिता निभाना है । जिसमें चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन का 10 वां स्थापना दिवस आयोजन में  राष्ट्रीय अधिवेशन 9 अप्रेल को प्रातः 9.00 बजे से शुभारंभ हुआ ।सोजत रोड मार्ग  पर स्थित पारस रिसोर्ट में समारोह का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता देवी सिंह देवल कूपडावास ने चारण समाज के लोगों से मुनादी कर अधिक से अधिक सामाजिक लोगों से इस अधिवेशन समारोह में भाग लेने की अपील की है। समाज सेवी देवल ने बताया कि समारोह में ओमप्रकाश उज्जवल, जोनल अध्यक्ष सीजी आईएफ अनोप सिंह लखावत, ग्लोबल अध्यक्ष सोशल • इकोनिक फार्म डा रघुवीर सिंह रतनू, जोनल  उपाध्यक्ष राजस्थान जोन महिपाल सिंह, जय सिंह लखावत, जिला अध्यक्ष पाली सुखदेव सिंह खिडिया, • जिला अध्यक्ष ब्यावर सीबीआई एफ चारण समाज के संस्थापक राजाभाई रूडच ग्लोबल अध्यक्ष हाकम दान चारण कार्यकारी अध्यक्ष प्रभु दान  गढ़वी व महासचिव सुनयना चारण के मार्ग दर्शन में समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्था न का उद्देश्य चारण समाज में एकता विकास सामाजिक सुधार आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें